अज्ञात बीमारी से पीड़ित रीवा के तीन भाइयों का एम्स में होगा इलाज

सांसद विवेक तन्खा  ने की पहल अज्ञात बीमारी से पीड़ित रीवा के तीन भाइयों का एम्स में होगा इलाज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-25 13:28 GMT
अज्ञात बीमारी से पीड़ित रीवा के तीन भाइयों का एम्स में होगा इलाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कांग्रेस सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने रीवा जिले के ग्राम ऊसरगांव के गरीब किसान परिवार के तीन सदस्यों की अनजान बीमारी के इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के साथ लंबी चर्चा की है। डॉ गुलेरिया ने सांसद तन्खा को आश्वस्त किया है कि इन बच्चों का इलाज वह अपनी देखरेख में करवाएंगे।

विवेक तन्खा ने एम्स के निदेशक को बताया कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गरीब किसान परिवार के तीन सदस्य अनजान बीमारी से पीड़ित हैं। परिवार के तीन पुत्र अनीश यादव, मनीष यादव और मनोज यादव उम्र बढ़ने के साथ वजन लगातार कम होने की समस्या से ग्रसित है। उन्होने बताया कि इस गंभीर बीमारी के कारण ये तीनों शारीरिक रूप से अक्षम हो चुके हैं। जिले के आसपास के चिकित्सकों ने सभी संभव जांचें की, परंतु बीमारी का पता नहीं लग पा रहा है। ऐसे में जिले में इनका इलाज करना संभव नहीं है। श्री तन्खा ने डॉ गुलेरिया से मिलकर आग्रह किया कि इस संबंध में आप संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दें ताकि समय रहते इस परिवार को नया जीवन दिया जा सके। सांसद के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए गुलेरिया ने कहा कि वे इस अनजान बीमारी का इलाज अपनी देखरेख में कराएंगे।


 

Tags:    

Similar News