सेवानिवृत्त सैनिक ने एलआईसी अधिकारी पर तानी पिस्टल
तानाशाही सेवानिवृत्त सैनिक ने एलआईसी अधिकारी पर तानी पिस्टल
डिजिटल डेस्क, अकोला। अशोक वाटिका चौक पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए तीन आरोपियों ने घायल कर उस पर पिस्टल तान दी है । ऐसी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को मिली। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौका ए वारदात पहुंची । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल जब्त कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी में अधिकारी पद पर कार्यरत विशाल माऊलीकर का पत्नी के साथ घरेलु विवाद चल रहा था। यह विवाद निपट जाए इसके लिए अधिकारी ने बोरगांव मंजू पुलिस थाने की सीमा में आने वाले राठोड महाराज से सहायता मांगी। इस समस्या को हल करने के लिए राठोड महाराज ने 2 लाख रूपए की मांग की थी। जिससे अधिकारी ने उक्त रूपयों का भुगतान कर दिया था। लेकिन एक वर्ष तक भी मामला न निपटने के कारण शिकायकतकर्ता ने राठोड महाराज से रूपयों की मांग करने लगे। जिससे उन्होंने 1 लाख 50 हजार रूपए वापस कर दिए। लेकिन 50 हजार रूपए न मिल पाने के कारण शिकायतकर्ता बार बार उनसे बकाया रकम की मांग कर रहे थे।
राठोड महाराज से रकम मांगने की जानकारी उनके परिचित सेवानिवृत्त सैनिक गणेश उत्तम गवई को मिली । जिससे उन्होंने अधिकारी को धमकाते हुए चेताया कि इसके बाद राठोड महाराज को परेशान न करे अन्यथा पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को वे सावर्जनिक कर देंगे यह कहते उन्हें अशोक वाटिका चौक पर बुलाया। जहां पर अधिकारी तथा आरोपी गणेश गवई, राहुल जाधव तथा वैभव के बीच चल रहा शाब्दिक विवाद मारपीट में बदल में गया, आरोपियों ने विशाल को घायल कर गणेश गवई ने पिस्टल तान दी। अशोक वाटिका चौक पर चल रहे घटनाक्रम की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस थाना निरीक्षक को मिलते ही वे अपने सहयोगियों के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे तथा तीनों को हिरासत में ले कर पिस्टल जब्त कर लिया। देर रात शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।