पेयजल के लिए परेशान है वार्ड नंबर 23 के रहवासी
पन्ना पेयजल के लिए परेशान है वार्ड नंबर 23 के रहवासी
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगरपालिका की सीमा में विस्तार के साथ ही मोहन पुरवा ग्राम पंचायत को नगर पालिका में शामिल कर लिया गया है। जिसका वार्ड नंबर 23 मोहनपुरवा बना है लेकिन नगरपालिका में शामिल होने के बावजूद इस वार्ड के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। डायमंड चौराहा स्थित पंचायत भवन के पीछे कॉलोनी में कई महीनों से पीने का पानी नहीं आ रहा जिससे निवासी दर-दर भटक रहे हैं। इस संबंध में निवासियों ने कई बार नगर पालिका में जाकर शिकायत की पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब सीएम हेल्पलाइन में समस्या दर्ज कराई गई तो नगर पालिका के कर्मचारी शिकायत कटवाने पहुंच गए और उन्होंने आश्वासन देकर शिकायत तो कटवा दी पर अब भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने वार्ड के निवासियोंं को आश्वासन दिया था कि नई पाइप लाइन डालकर अलग से नई लाइन से पीने का पानी देंगे। जैसे ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कट गई अब कोई भी सुनने वाला नहीं है। लिहाजा वार्डवासियों ने कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासन से पीने का पानी वार्ड मेंं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।