15 नगर परिषद चुनावों के लिए आरक्षण ड्रा 13 जून को

अकोला, बुलडाणा, वाशिम 15 नगर परिषद चुनावों के लिए आरक्षण ड्रा 13 जून को

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 10:30 GMT
15 नगर परिषद चुनावों के लिए आरक्षण ड्रा 13 जून को

डिजिटल डेस्क, अकोला। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य चुनाव आयोग ने नगर परिषदों के चुनाव के लिए संशोधित प्रभाग रचना कार्यक्रम घोषित किया था। प्रभाग रचना के बाद अकोला, बुलडाणा तथा वाशिम जिले की 15 नगर परिषदों में चुने जानेवाले सदस्य पदों के लिए आरक्षण ड्रा कार्यक्रम घोषित किया गया है। आगामी 13 जून को नगर परिषद स्तर पर मुख्याधिकारी की उपस्थिति में आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा। बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार राज्य की अप्रैल 2020 से मार्च 2022 में कार्यालय खत्म हो चुकी तथा नवनिर्मित 207 नगर परिषदों में सदस्यों के चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा कार्यक्रम घोषित किया है। इससे पहले प्रभाग रचना अंतिम करने की कार्यवाही पूरी की गई।

अब 13 जून को आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा। उसके तहत 10 जून को सदस्य पदों के आरक्षण ड्रा के लिए नोटिस जारी की गई। अब सोमवार को अनुसूचित जाति, जनजाति  महिला तथा खुले प्रवर्ग महिला का आरक्षण निकाला जाएगा। पश्चात 15 जून को जिलाधिकारी आरक्षण की अधिसूचना जारी करने की कार्यवाही पूरी करेंगे। 15 से 21 जून तक आरक्षण पर आपत्तियां दर्ज की जा सकेगी। 24 जून को आरक्षण का ब्योरा संबंधित विभागीय आयुक्त तथा प्रादेशिक संचालक नगर परिषद प्रशासन की ओर भेजना होगा। 29 जून को विभागीय आयुक्त आरक्षण को मान्यता प्रदान करेंगे। इस प्रकार आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इन नगर परिषदों के लिए निकलेगा आरक्षण ड्रा
राज्य चुनाव आयोग के आदेश के बाद अकोला, बुलडाणा तथा वाशिम जिले की नगर परिषदों में चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे इच्छुक सक्रिय हो गए है। आरक्षण ड्रा के चलते पुरूष इच्छुकों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है।  अकोला जिले की अकोट, बालापुर, मूर्तिजापुर व तेल्हारा, वाशिम जिले की वाशिम, कारंजा व मंगरूलपीर तथा बुलडाणा जिले की बुलडाणा, खामगांव, मलकापुर, मेहकर, नांदूरा, शेगांव, देऊलगांवराजा व जलगांव जामोद नगर परिषद में ड्रा निकाला जाएगा। 


 

Tags:    

Similar News