सलेहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सलेहा सलेहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। सलेहा नगर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ सलेहा नगर सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में संचालित सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तिरंगा झंडा लेकर राष्ट्रभक्ति के गीत गाते अमर शहीदों के नारे का उदघोष करते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। पंचायत भवन में ध्वजारोहण के समय अशासकीय विद्यालयों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता की झांकी सहित महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद की झांकी को बड़े ही सुशोभित ढंग से सजाकर पहुंचे। जहां पर ग्राम पंचायत सलेहा सरपंच रेखा बाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नगर में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, पंचायत सचिव, नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षक, पत्रकार सहित सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे। भवन में ध्वजारोहण के बाद सभी विद्यालयों की प्रभात फेरी सामूहिक रूप से पुराना बस स्टैंड होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पहुंची जहां पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अजय चौधरी, पुलिस थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और उपनिरीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उपस्थित श्रोताओं द्वारा छात्रों को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की गई।
सलेहा अंचल में शान से लहराया तिरंगा
सलेहा क्षेत्र से जुडी़ ग्राम पंचायतों गंज में सरपंच कल्पना शर्मा, ग्राम पंचायत नचने में चंद्रवती विश्वकर्मा, पटना तमोली विश्वनाथ चौरसिया, ग्राम पंचायत धरवारा में सरपंच मल्लू आदिवासी, ग्राम पंचायत कुलगवां मड़ैयन में सरपंच कमलेश यादव, ग्राम पंचायत भुलगवां में सरपंच शीला बाई दहायत, ग्राम पंचायत छिजौरा में सरपंच शशि सिंह, ग्राम पंचायत कठवरिया में सरपंच राम प्रकाश, ग्राम पंचायत नयागांव में सरपंच चंद्र ज्योति पाण्डेय, ग्राम पंचायत माल्हन में प्रीति द्विवेदी सरपंच, आयुष केंद्र सथनियां में देव कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत भितरी मुटमूरू में सरपंच रामकुमार यादव, ग्राम भाटिया में अनु उर्फ अंजुम बानो सरपंच, ग्राम पंचायत मानिकपुर में बृजेश तिवारी सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के अतिरिक्त पंचायत अंतर्गत संचालित माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित छात्रों को पुरस्कार स्वरूप राशि एवं पेन, डायरी प्रदान की गई। पंचायत में संचालित सभी विद्यालयों को मिठाई का वितरण कराया गया और स्थानीय ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।
सलेहा हायर सेकंडरी विद्यालय में समरसता के साथ हुआ ध्वजारोहण
सलेहा नगर में संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में गणतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम समरसतापूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें ध्वजारोहण का कार्य विद्यालय के प्राचार्य हरिराम शर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती रेखा बाई एवं जनपद उपाध्यक्ष परमानंद शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से एक साथ ध्वजारोहण किया गया।