मेडिकल में मृत संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

मेडिकल में मृत संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-08 16:03 GMT
मेडिकल में मृत संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेडिकल में मंगलवार को मृत कोराना संशयित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। चंद्रपुर के सिंदेवाही निवासी गर्भवती महिला को बुखार की शिकायत के बाद 5 अप्रैल को मेडिकल के वार्ड नंबर 25 में भर्ती किया गया था। महिला को बचपन से हृदय संबंधी परेशानी थी। सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत के पहले उसकी एक रिपोर्ट निगेटिव आई थी और दूसरे रिपोर्ट का इंतजार था। बुधवार सुबह मेडिकल के सूत्रों ने रिपोर्ट के निगेटिव आने की जानकारी दी।

जीएमसी में 15 नए संशयित मरीज भर्ती
मेडिकल में बुधवार को कोरोना के 15 संशयित मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से दो वार्ड नंबर 25 में और 13 वार्ड नंबर 49 में भर्ती किए गए हैं। जीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिवाश गावंडे के अनुसार वार्ड नंबर में भर्ती मरीजों में एक महिला और एक पुरुष है। दोनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वार्ड नंबर 49 में भर्ती मरीजों में से 7 के सैंपल वनामति से ही जांच के भेजे गए थे। जीएमसी में फिलहाल 47 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार है। यहां अब तक यहां भर्ती 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से तीन ठीक होकर घर जा चुके हैं और 5 अब भी भर्ती हैं।

मेयो में 13 नए संशयित मरीज भर्ती
मेयाे में बुधवार को कोरोना से 13 संशयित मरीज भर्ती हुए हैं। आईजीएमसी के डीन डॉ अजय केवलिया ने बताया कि 79 मरीज मेयो पहुंचे थे। फिलहाल मेयो में 9 पॉजिटिव मरीज और 62 संशयित मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मेयो की लैब में रात आठ बजे तक 62 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 4 को छोड़कर सभी निगेटिव हैं। 4 सैंपलों काे लेकर संशय है। डॉ केवलिया ने बताया कि उन नमूनों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फाइनल रिपोर्ट के लिए उनकी फिर जांच कारवाई जाएगी।

कोरोना अपडेट

  • अब कुल पॉजिटिव-19
  • ठीक होकर घर गए-4
  • वर्तमान में भर्ती-14(मेयो-9, मेडिकल-5)
  • कोरोना मृत-1
  • होम कोरांटाइन-1219
  • आइसोलेशन सेंटर्स-553
  • विधायक निवास-310
  • रवि भवन- 76
  • वनामति- 80
  • लोणारा-87
  • कुल 117 नमूनों की जांच, विदर्भ का एक पॉजिटिव

यवतमाल का एक मरीज की रिपोर्ट है पॉजिटिव
बुधवार को रात आठ बजे तक मेयो और एम्स में कुल 117 नमूनों की जांच की गई। इनमें एम्स में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट यवतमाल के एक व्यक्ति की है। मेयो में चार नमूनों को लेकर संशय है। उन नमूनों की फिर से जांच की जाएगी।  
  
 

Tags:    

Similar News