मनपा के सामने किया ‘आयुक्त हटाओ’ आंदोलन
अमरावती मनपा के सामने किया ‘आयुक्त हटाओ’ आंदोलन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्वारा उनके कार्यकाल में लिए गए कुछ निर्णयों को व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लिए जाने का आरोप करते हुए निगमायुक्त के कार्यकाल में हुए कामों का ऑडिट करने की मांग कर नवाथे मल्टीप्लेक्स विरोधी कृति समिति ने मनपा के सामने निगमायुक्त हटाओ आंदोलन छेड़ते हुए मनपा के मुख्य प्रवेश द्वार पर जबरदस्त नारेबाजी की। यहां तक कि आंदोलनकारियों ने मुख्य द्वार पर नकली नोट और महिलाओं ने चूड़ियां फेंकी।
उल्लेखनीय है कि नवाथे चौक पर बननेवाले नवाथे मल्टीप्लेक्स के लिए निविदा प्रक्रिया नियमों का उल्लंघन कर निकाली गई। इसके लिए निविदा प्रक्रिया की खामियां उजागर करते हुए नवाथे विरोधी मल्टीप्लेक्स में सर्व प्रथम नवाथे चौक पर चक्काजाम आंदोलन छेड़ा। उसके बाद 30 जनवरी को महात्मा गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर गांधीवादी आंदोलन करते हुए मनपा आयुक्त को सद्बुध्दि प्रदान करने के लिए जयस्तंभ चौक पर गांधी पुतले के सामने प्रार्थना की। बावजूद इसके मनपा द्वारा नवाथे मल्टीप्लेक्स को लेकर अपने निर्णय में कोई सुधार नहीं करने से कृति समिति ने फिर अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार 20 फरवरी को निगमायुक्त हटाओ आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया था। पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, पूर्व उप महापौर रामा सोलंके, पूर्व पार्षद गजानन तिडके आदि के नेतृत्व में यह आंदोलन छेड़ा गया। सोमवार को छेड़े गए आंदोेलन में महिलाओं का समावेश रहा। आंदोलन की पूर्व सूचना दिए जाने से पुलिस ने आंदोलनकारियों को मनपा के पहले प्रवेश द्वारा रोक लिया। जिससे मुख्य प्रवेश द्वार पर नारेबाजी कर तथा बंद द्वार के सामने मनपा में नकली नोट उड़ाकर कर तथा महिलाओं ने चूड़ियां फेंककर निषेध किया।