सरकार के दखल के बाद अब सस्ता हुआ रेमडेसिविर इंजेक्शन
सरकार के दखल के बाद अब सस्ता हुआ रेमडेसिविर इंजेक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना मरीजों को बड़ी राहत देते हुए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में भारी कटौती की है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कोरोना मरीजों के लिए यह अच्छी खबर है। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में कमी लाने का एलान किया है। प्रति 100 मिलीग्राम के डोज के रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कीमत अब काफी कम हो गई है। इसी के साथ सरकार ने रेमडेसिविर का उत्पादन दोगुना करने की इजाजत भी दे दी है।
मंत्रालय के मुताबिक कैडिला हेल्थकेयर ने रेमडैक इंजेक्शन का दाम 2800 रूपये घटाकर 899 रूपये कर दिया है तो सिंजीन इंटरनेशनल ने रेमविन इंजेक्शन का दाम 3950 से घटाकर 2700 रूपये कर दिया है। इसी प्रकार डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज की रेडीक्स इंजेक्शन की कीमत 5400 की जगह अब 2700 और सिपला लिमिटेड की सिप्रेमी इंजेक्शन अब 4000 की जगह 3000 रूपये में मिलेगा। माइलैन ने डेसरेम इंजेक्शन की कीमत 4800 से घटाकर 3400 रूपये कर दिया है तो जुबिलेंट जेनरिक ने जुबी आर इंजेक्शन का दाम 4700 से कम करके 3400 कर दिया है।