नागपुर में खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड़ नियमों का करना होगा पालन
कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा प्रतिबंध नागपुर में खुलेंगे धार्मिक स्थल, कोविड़ नियमों का करना होगा पालन
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-30 08:35 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब जिलाधिकारी विमला आर. ने भी नागपुर के सभी धार्मिक स्थलों को 7 अक्टूबर से खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। कोविड नियमों के तहत धार्मिक स्थल खुलेंगे। कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। जिन धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, उस परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम उम्र के बालकों को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा जटिल रोग, व्याधिग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाों को भी घर में रहने की सलाह दी गई।