अनाज की बर्बादी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें
भंडारा अनाज की बर्बादी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें
डिजिटल डेस्क, भंडारा। गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डाॅ.परिणय फुके ने मुंबई के मानसून अधिवेशन में सदन में राशन दुकानदारों को होनेवाले घटिया दर्जे के अनाज की आपूर्ति तथा राइस मिल मालिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने के मुद्दे को उठाते हुए अनाज की बर्बादी करने वालों के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्री रवींद्र चौहान ने इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने की बात कहीं हैं। इस समय विधायक डाॅ.फुके ने कहा कि विगत सरकार के समय में कई बार राइस मिल मालिक की ओर से निकृष्ट अनाज की आपूर्ति और अनाज का गड़बड़ी का मुद्दा उठाया हैं।
उन्होंने कहा कि गोंदिया, भंडारा, गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले में राइस मिल मालिक की ओर से सरेआम गड़बड़ी की जा रही हंै। विगत सरकार के समय में गड़चिरोली पंचायत समिति के गोदाम से राशन अनाज दुकानों को निकृष्ट प्रति के अनाज की आपूर्ति की जा रही थी। उसी दरमियान नागरिकों ने निकृष्ट अनाज भरा हुआ ट्रक पकड़कर कार्रवाई की मांग की, मात्र संबंधित अधिकारी व राइस मिल मालकों की मिलीभगत से कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में विधायक ने मुंबई में शुरू अधिवेशन में इस मुद्दे को उठाते हुए राइस मिल मालिकों पर अनाज का गैरव्यवहार करने, निकृष्ट अनाज राशन दुकान में आपूर्ति करने के मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज करने की मांग की हंै।