शाकाहार के प्रणेता रतनलाल बाफना नहीं रहे

शाकाहार के प्रणेता रतनलाल बाफना नहीं रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 07:36 GMT
शाकाहार के प्रणेता रतनलाल बाफना नहीं रहे

डिजिटल डेस्क, जलगांव। शाकाहार, सदाचार के प्रणेता एवं आर. सी. बाफना ज्वेलर्स के संचालक रतनलाल सी. बाफना का  निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम साढ़े पांच बजे परिजनों एवं दिग्गज राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में अहिंसा तीर्थ गो सेवा अनुसंधान केंद्र, कुसुबा में किया गया। 
पिछले कुछ दिनाें से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। मूलत: राजस्थान के भोपालगढ़ निवासी बाफना एक छोटी सी सर्राफा दुकान से छह स्वर्णतीर्थों की स्थापना कर नया इतिहास रचा। उन्होंने अपने सामाजिक सद्भाव के अनंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोरक्षा अभियान को एक नई दिशा प्रदान की और जैन धर्मियों, साधु-संतों, मुनियों के लिए निवासस्थान एवं धर्मशालाएं बनाईं। वैद्यकीय एवं शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने हर जरूरतमंद की मदद की और गरीबों को अन्न दिलाने के लिए क्षुधाशांति केंद्र शुरू किया।
 

Tags:    

Similar News