भाजपा के खिलाफ उतरे सहयोगी दल के उम्मीदवार
भाजपा के खिलाफ उतरे सहयोगी दल के उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष (रासपा) के प्रमुख प्रदेश के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर ने लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में लगभग 38 उम्मीदवार उतारे हैं। जानकर 6 मई से उत्तर प्रदेश में रासपा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जाएंगे। जानकर ने उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर भाजपा के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़े किए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में जानकर ने कहा कि हमने केवल महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन है। इसलिए रासपा की तरफ से उम्मीदवार उतारने पर भाजपा ने कोई नाराजगी नहीं जताई है।
जानकर ने कहा कि हम रासपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना चाहते हैं। इसलिए पार्टी के वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। हमें उम्मीद नहीं है कि रासपा के उम्मीदवार जितेंगे लेकिन वोट प्रतिशत जरूर बढ़ेगा। जानकर ने कहा कि रासपा ने उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में उम्मीदवार उतारा है। यदि इन राज्यों में पार्टी को 6 प्रतिशत वोट मिलता है तो रासपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा। जानकर ने बताया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रासपा को 1.2 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे पहले जानकर खुद बारामती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने जानकर को मौका नहीं दिया। भाजपा ने बारामती सीट से रासपा विधायक राहुल कुल की पत्नी कांचन कुल को चुनाव लड़वाया है।