मेरठ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, 560 नए केस, एक मरीज की मौत
कोविड-19 मेरठ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले, 560 नए केस, एक मरीज की मौत
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ मे बीते 24 घंटे में कोरोना मामलो में वृद्धि हुई है। मेरठ में अब कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार डराने लगी है। कोविड-19 संक्रमितों की बीते 24 घंटे में बढ़कर 560 तक पहुंच गई। इस वजह से संक्रमण की दर नौ प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं,कोविड-19 संक्रमित मरीज मवाना निवासी 46 साल के एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई। वो गुर्दे का मरीज था। स्वास्थ्य विभाग ने कांटैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी है।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को 6253 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 560 में संक्रमण मिला। इसमें 360 नए मरीज, जबकि 200 संपर्क में आए लोग हैं। बीते सप्ताह में संक्रमण की दर करीब नौ प्रतिशत पहुंच चुकी है। सीएमओ ने बताया कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढेगी। संक्रमण का पीक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आ सकता है।
ज्यादातर मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में 17 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। 1564 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 1581 सक्रिय मरीज हैं। 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जयभीमनगर में सर्वाधिक 58 मरीज मिले हैं, जिसमें 33 नए हैं। बड़ी संख्या में ऐसे मरीज मिले हैं, जिसमें से कई दूसरे जिलों के निवासी हैं।
(आईएएनएस)