रंजीत सफेलकर को खापरखेड़ा पुलिस जेल से करेगी गिरफ्तार

हत्या का मामला रंजीत सफेलकर को खापरखेड़ा पुलिस जेल से करेगी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 04:27 GMT
रंजीत सफेलकर को खापरखेड़ा पुलिस जेल से करेगी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के कुख्यात अपराधी रंजीत सफेलकर को खापरखेड़ा पुलिस जल्द ही जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। सफेलकर और उसके साथियों के खिलाफ खापरखेड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। रंजीत ने दो साथियों की मदद से विशाल पैसाडेली की हत्या की थी। करीब 14 साल बाद क्राइम ब्रांच ने अब जाकर इस बात का खुलासा किया है कि विशाल पैसाडेली की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी रंजीत सफेलकर ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। रंजीत के भाई कल्लू सफेलकर का विशाल पैसाडेली दोस्त था। वह रंजीत और कालू हाटे की गैंग में शामिल हो चुका था, लेकिन वह कल्लू पर ज्यादा भरोसा करता था। यह बात रंजीत जानता था, इसलिए घटना के दिन कल्लू की मदद से रंजीत ने विशाल को अपने घर पर बुलाया। उसे भिलगांव में स्कूटी पर लेकर गया। वहां पर सूनसान जगह पर शराब पी। उसके बाद विशाल की हत्या कर दी गई।
 

Tags:    

Similar News