राजुरा के विद्यार्थियों काे मिला आदिवासी छात्रावास में प्रवेश 

चंद्रपुर राजुरा के विद्यार्थियों काे मिला आदिवासी छात्रावास में प्रवेश 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 10:24 GMT
राजुरा के विद्यार्थियों काे मिला आदिवासी छात्रावास में प्रवेश 

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर।  जिले के आदिवासी छात्रावास स्कूल शुरू होने के डेढ़ माह बीतने के बावजूद शुरू नहीं हुए हैं। राजुरा छात्रावास में पिछले साल प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्कूल शुरू होने के दो महीने बाद भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है। इस बारे में शिकायत करने के बाद भी आदिवासी प्रकल्प कार्यालय ने कोई व्यवस्था नहीं की। इसका संज्ञान लेते हुए श्रमिक एल्गार के उपाध्यक्ष और आदिवासी विकास सांस्कृतिक फाउंडेशन के अध्यक्ष घनशाम मेश्राम ने आदिवासी प्रकल्प अधिकारी को निवेदन देकर राजुरा के विद्यार्थियों को आदिवासी छात्रावास में तत्काल प्रवेश देने की मांग की। लेकिन संबंधित अधिकारी ने निवेदन पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते 8 अगस्त को धरना आंदोलन शुरू किया गया था। आंदोलन की जानकारी मिलते ही आदिवासी प्रकल्प अधिकारी रोहन घुघे ने विद्यार्थियों को राजुरा के छात्रावास में प्रवेश देने की बात कही। इस अवसर पर श्रमिक एल्गार के अध्यक्ष प्रवीण चिचघरे, ट्राइबल डेवलपमेंट कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष घनशाम मेश्राम, छात्र रोहित पेंदोर, रितिक कुमरे, प्रज्वल कुमरे, उज्जवल आत्राम, आकाश तलंाडे, खुशाल कुलमेथे, अभिषेक टेकमठिया आदि उपस्थित थे।


 

Tags:    

Similar News