राजस्थान: कांग्रेस की किसान महापंचायत में एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे गहलोत-पायलट, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार साथ दिखे
राजस्थान: कांग्रेस की किसान महापंचायत में एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे गहलोत-पायलट, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार साथ दिखे
डिजिटल डेस्क, बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने किसान महापंचायत की। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए। कार्यक्रम की बड़ी बात ये रही कि महापंचायत के बहाने गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरी भी कम होते दिखी। दोनों ने न सिर्फ एक ही हेलिकॉप्टर से आयोजन स्थल पहुंचे, बल्कि मंच भी साझा किया।
डूंगरगढ़ की सभा के लिए CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी अजय माकन एक ही हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना हुए। लोकसभा चुनावों के बाद अब जाकर दोनों नेता एक हेलिकॉप्टर में नजर आए हैं। जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद दोनों के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे।
हाल में सचिन पायलट की किसान महापंचायतों और राहुल गांधी की सभा में पायलट को मंच पर उचित जगह न मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी टकराहट बढ़ने की चर्चाएं गर्म थीं। अब हेलिकॉप्टर यात्रा को दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट दूर होने से जोड़कर देखा जा रहा है।