रायगढ़ : कोरोना संक्रमितों को मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का मैसेज एक तकनीकी त्रुटि- सीएमएचओ डॉ.केशरी
रायगढ़ : कोरोना संक्रमितों को मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का मैसेज एक तकनीकी त्रुटि- सीएमएचओ डॉ.केशरी
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 5 सितम्बर2020 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के फोन पर आने वाले मैसेज जिसमें उल्लेख किया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति कोरोना नेगेटिव है यह एक तकनीकी त्रुटि है। कोरोना रिपोर्ट लेने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति को ही सूचना मिल रही थी। निगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को जांच रिपोर्ट आने के पश्चात भी किसी प्रकार की कोई सूचना नही मिल पा रही थी, तो ऐसे व्यक्तियों की सुविधा के लिए अब उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेज कर सूचित किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान ही यह तकनीकी त्रुटि सामने आई है। सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि जितनी भी जांच की जा रही है, चाहे वह आरटी-पीसीआर हो, ट्रू-नॉट और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच हो उन सभी की सैंपल कलेक्शन की जानकारी एक साथ संधारित की जाती है, नेगेटिव रिपोर्ट वालों को मेसेज भेजने के लिए इस डेटा के आधार पर ही जानकारी ली जाती है। मैसेज भेजने के समय कुछ तकनीकी त्रुटि आयी जिसके चलते लोगों को गलत मैसेज मिले हैं। जिसमे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को नेगेटिव होने की सूचना प्राप्त हुई। इस त्रुटि को सुधारा गया है तथा ऐसी व्यवस्था की गई है कि ऐसी त्रुटि भविष्य में न हो।