चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से गई 24 मरीजों की जान, राहुल गांधी बोले- ये मौते हैं या हत्या
चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से गई 24 मरीजों की जान, राहुल गांधी बोले- ये मौते हैं या हत्या
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी होने से 24 मरीजों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर सुधाकर के इस्तीफे की मांग की है।
Died or Killed?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2021
My heartfelt condolences to their families.
How much more suffering before the ‘system’ wakes up? pic.twitter.com/JrfZbIo7zm
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ये मौते हैं या हत्या? इनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ‘सिस्टम’ के जागने से पहले लोगों को और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?’’ उन्होंने कोरोना रोधी टीके को लगाने की धीमी गति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की नीतिगत पंगुता से वायरस के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती।
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बी एस येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘येदियुरप्पा सरकार की लापरवाही के कारण हत्या हुई है। स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।’’ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य की सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है और किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हालात को संभालने में सक्षम नहीं हैं।
गौरतलब है कि चामराजनगर में जिला अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कोविड-19 के 23 मरीज भी हैं। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।