10वीं-12वीं की प्रश्न पत्रिका भोपाल से ला रहे टेम्पो में लगी आग
जांच जारी 10वीं-12वीं की प्रश्न पत्रिका भोपाल से ला रहे टेम्पो में लगी आग
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर । महराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की प्रश्न पत्रिकाएं भोपाल से लेकर आ रहे टेम्पो में संगमनेर के चंदनापुरी घाट में आग लग गई। इस हादसे में टेम्पो में रखी प्रश्न पत्रिकाएं पूरी तरह से जल कर राख हो गई है। इस घटना से घाट मार्ग पर यातायात थम गया। सूचना मिलने पर डोलासने महामार्ग पुलिस के भालचंद्र शिंदे मौके पर पहुंचे और संगमनेर नगर परिषद थोरात फैक्ट्री अग्निशमन को बुलाया गया। अग्निशमन दल के जवानों द्वारा आग बुछाए जाने के बाद मार्ग का यातायात पुन: सुचारू किया गया।
जानकारी के अनुसार परीक्षाओं में हो रहे घोटालों और पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड ने अगले माह से शुरू होनेवाली 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छपवाए थे। दोनों परीक्षाओं के छपे हुए प्रश्न पत्रों को लेकर भोपाल के ड्राइवर मनोज चौरसिया आयशर टेंपो ( MP 36 H 0795) से पुणे जा रहे थे। उनके साथ प्रिंटिंग कंपनी के मैनेजर रामविलास राजपूत भी थे। 23 फरवरी सुबह जब उनका टेंपो संगमनेर चंदनापुरी घाट पहुंचा, तभी चालक ने टेंपो के पिछले हिस्से में आग देखी। इसलिए उसने तुरंत टेंपो को सड़क के किनारे रोक दिया और मैनेजर राजपूत के साथ मिलकर आग बुझाने की असफल कोशिश की। टेम्पो में प्रश्न पत्रिका के रूप में कागज के बंडल होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा बोर्ड के पुणे संभाग के दसवीं और बारहवीं के प्रश्नपत्र वाहन सहित पूरी तरह से जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही डोलासने महामार्ग पुलिस के भालचंद्र शिंदे ने मौके पर पहुंच कर संगमनेर नगर परिषद थोरात फैक्ट्री अग्निशमन को सूचित किया। अग्निशमन दल ने पहुंच कर तुरंत ही आग पर काबू पाया। तब तक घारगांव के पुलिस निरीक्षक सुनील पाटिल भी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंच गए और घटना का जायजा लेने के बाद घाट में यातायात को सुचारू किया। इस हादसे के पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका के चलते पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।