जिला उज्‍जैन एवं बडनगर में जनजागरूकता कार्य "सफलता की कहानी"!

जिला उज्‍जैन एवं बडनगर में जनजागरूकता कार्य "सफलता की कहानी"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-30 09:37 GMT
जिला उज्‍जैन एवं बडनगर में जनजागरूकता कार्य "सफलता की कहानी"!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन मप्र जनअभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान अंतर्गत हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट एवं देवी अवंतिका सामाजिक कल्‍याण समिति द्वारा आज प्रीति नगर में “मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान अन्तर्गत मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण का कार्य किया गया। इसमें लगभग 200 मास्क एवं सेनीटाइजर की बोतल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी, कोरोना वॉलेंटियर श्रीमती रजनी नरवरिया, श्री नरेन्‍द्र कछवाय, श्री राहुल खत्री, श्री केशव गौसर उपस्थित रहे। मप्र जनअभियान परिषद द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रुनिजा विकास खण्ड बडनगर के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल सगित्रा, श्री दिलीपसिंह राठौर, श्री राज पुरी, श्री बिट्टू परिहार, श्री गोविन्द नागर आदि ने गांव में सेनीटाइजर छिड़काव में सहयोग दिया।

ग्राम पंचायत के सहयोग से यह छिड़काव करवाया गया। इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद से पंजीकृत कोरोना वॉलेंटियर श्री आजाद पटेल द्वारा ग्राम उमरिया में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘किल कोरोना’ अभियान में घर-घर जाकर सर्वे कार्य में सक्रियता से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

ग्राम रूपाखेड़ा में मप्र जनअभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री विष्णुप्रताप सिंह द्वारा गांव में आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर सर्वे कार्य में सहयोग कर ग्रामीणों को मास्क पहनने हेतु जन-जागरण किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News