बाल-विवाह की रोकथाम के लिए किया जनजागरण
चंद्रपुर बाल-विवाह की रोकथाम के लिए किया जनजागरण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । भारत में बढ़ रहे बाल विवाह को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने नेहरू युवा केंद्र, चद्रंपुर युवा कार्यक्रम और खेल मत्रंालय, भारत सरकार, ने यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एफईएस गर्ल्स कॉलेज में बाल विवाह रोकथाम पर जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शमशेर सूबेदार, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा कंेद्र दिलीप देवलते, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक और डॉ.एम.जे.ठोंबरे, प्राचार्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दौरान समशेर सूबेदार ने बताया कि यूनिसेफ बाल विवाह को रोकने और इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद करने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर काम कर रहा है। उसी तरह रैली, पोस्टर व स्लोगन प्रतियाेगिता के माध्यम से जिले में बाल विवाह के प्रति जागरुकता की जाएगी। दिलीप देवतले ने कम आयु में शादी करने दुष्परिणाम बताए। डॉ.अंजुम कुरेशी ने छात्राओं को अपने आसपास होने वाले बाल विवाह की सूचना देने की शपथ दिलाई। छात्राओं ने बाल विवाह राेकने के लिए नारे लगाए। मारोती बोबाटे, हेमंत सूर्यवंशी और प्रगति मार्कंडेवार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।