सेवा बस्ती के बच्चों को पढ़ाई के लिए यूथ फॉर सेवा संगठन ने उपलब्ध कराए स्कूल बैग

भोपाल सेवा बस्ती के बच्चों को पढ़ाई के लिए यूथ फॉर सेवा संगठन ने उपलब्ध कराए स्कूल बैग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-08 18:45 GMT
सेवा बस्ती के बच्चों को पढ़ाई के लिए यूथ फॉर सेवा संगठन ने उपलब्ध कराए स्कूल बैग

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  2 अक्टूबर से आज दिनांक तक साप्ताहिक अभियान के तहत यूथ फॉर सेवा के स्वयंसेवकों के द्वारा अलग- अलग सेवा बस्तियों में लगभग 500 बच्चों को  स्कूल में पेन कॉपी पेंसिल स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिल सके। इस दौरान यूथ फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं सहित कुल 40 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यूथ फॉर सेवा का लक्ष्य शासकीय स्कूलों ,अस्पतालों निराश्रित आश्रम एवं सेवा बस्ती में स्वयंसेवकों के माध्यम से होने वाली कमियां को पूरा करना हैं। संस्था स्वयंसेवक की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए समाज में सार्थक परिवर्तन लाने का काम कर रही हैं।
संस्था के प्रदेश समन्वयक अतुल विश्वकर्मा ने कहा "हमारा लक्ष्य हमारा लक्ष्य एक शिक्षित स्वाबलंबी एवं संस्कारी युवा पीढ़ी तैयार करना है और इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं हमारे अन्य सेवा कार्य से स्वच्छता अभियान सेवा बस्तियों में बच्चों को पढ़ाना स्वास्थ्य शिविर आदि में ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी हमारे साथ जुड़े यह आह्वान करते हैं।"

Tags:    

Similar News