राशन कार्ड पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवाएं

सौंपा ज्ञापन राशन कार्ड पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-23 10:54 GMT
राशन कार्ड पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवाएं

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली वन विभाग के जंगल में वन्यजीवों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में जलाऊ लकड़ियां लाने में लोग कतराने लगे हैं। जिले में भरपूर मात्रा में जंगल उपलब्ध होने के बाद भी वनविभाग द्वारा लोगों को जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे घरैलू गैस सिलेंडर के दामों को देखते हुए गरीबों को राशन कार्ड पर जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध कराने की मांग स्थानीय युवकों ने वनविभाग के उपवनसंरक्षक मिलेश शर्मा को सौंपे एक ज्ञापन से की है। इस समय प्रतिनिधिमंडल में संदीप चापले, रूपेश वलके, हेमराज लांजेवार, विवेक कांबले, सुरज मडावी आदि उपस्थित थे। 

अपने ज्ञापन में युवकों ने बताया कि, वर्तमान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गयी है। गरीब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ जाने से लोग वनविभाग के पास जलाऊ लकड़ियांें के लिए पहुंच रहे हंै। मात्र वनविभाग द्वारा जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध नहीं कराए जा रहीं है। वनों में वन्यजीवों की संख्या बढ़ जाने के कारण अब लोग वनों में जाने से कतराने लगे हैं। भोजन पकाने के लिए ही जलाऊ लकड़ियां का उपयोग होता है। लेकिन वनविभाग की नीति के कारण लोगोंं में असंतोष व्यक्त हो रहा है।  लोगों को जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध नहीं करायी तो राकांपा के प्रदेश नेता हेमंत जंबेवार, युवा कार्यकर्ता रूपेश वलके के नेतृत्व में आंदोलन भी किया जाएगा। ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गयी है। 


 

Tags:    

Similar News