जेल वार्ड से बंदी फरार, बाथरूम की खिड़की से निकलकर पाइप के सहारे निकला बाहर, बड़ी लापरवाही

मध्य प्रदेश जेल वार्ड से बंदी फरार, बाथरूम की खिड़की से निकलकर पाइप के सहारे निकला बाहर, बड़ी लापरवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 14:42 GMT
जेल वार्ड से बंदी फरार, बाथरूम की खिड़की से निकलकर पाइप के सहारे निकला बाहर, बड़ी लापरवाही

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती हत्या का एक आरोपी बंदी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। रविवार शाम लगभग सात बजे शौच  के बहाने बंदी बाथरूम में घुसा और खिड़की की कांच निकालकर सेनेटरी पाइप के जरिए लगभग 15 फीट ऊंचाई से नीचे उतरकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही तो यह रही कि उन्होंने कंट्रोल रूम या वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी के फरार होने की सूचना भी नहीं दी। रात लगभग 1 बजे जब चैकिंग अधिकारी जेल वार्ड पहुंचा तब आरोपी के फरार होने की सूचना अधिकारियों तक पहुंची।

पुलिस ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पायली निवासी 27 वर्षीय मुकेश पिता रतन सल्लाम हत्या के आरोप में जेल में बंद था। खून की कमी से पीडि़त मुकेश सल्लाम को जेल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार शाम लगभग सात बजे आरोपी बाथरूम की खिड़की की कांच निकालकर फरार हो गया है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि फरार मुकेश के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के वक्त सिर्फ एक पुलिसकर्मी था तैनात

जेल वार्ड में पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी। इनमें पुलिस लाइन से प्रधान आरक्षक मदन पाल, आरक्षक राजेन्द्र सिरसाम, राहुल चौधरी और जेल गार्ड में प्रदीप सोनारे और सत्यप्रकाश केसवानी शामिल है। रविवार शाम घटना के वक्त सिर्फ एक आरक्षक राजेन्द्र सिरसाम जेल वार्ड में तैनात था। जिसे चकमा देकर आरोपी फरार हो गया।

बड़ी लापरवाही... छह घंटे बाद अधिकारियों को दी सूचना

जेल वार्ड से आरोपी मुकेश सल्लाम रविवार शाम लगभग सात बजे फरार हो गया था। आरोपी के फरार होने की सूचना पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाई और स्वयं उसकी तलाश करते रहे। रात लगभग एक बजे चैकिंग अधिकारी एसआई राजेन्द्र मरावी चैङ्क्षकग के लिए जेल वार्ड पहुंचे तब आरोपी के फरार होने की सूचना सामने आई।

सीसीटीवी से नहीं मिले सुराग-

फरार आरोपी मुकेश की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस टीमों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी खंगाले, लेकिन आरोपी कहीं नजर नहीं आ रहा है। दरअसल आरोपी बाथरूम की जिस खिड़की से बाहर निकला था  अस्पताल के उस हिस्से में कैमरे नहीं है। इस वजह से आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी की तलाश में टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

जादूटोना के संदेह पर की थी बुजुर्ग की हत्या

देहात थाना क्षेत्र के कुंडालीकला से भैसादंड के बीच 30 जून 2020 की सुबह जोबाढाना निवासी 62 वर्षीय लखनलाल धुर्वे का शव मिला था। पुलिस जांच में सामने आया था कि जादूटोना के संदेह में बुजुर्ग की हत्या की गई थी। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक मुकेश सल्लाम भी था। अन्य आरोपियों के साथ 4 जुलाई 2022 को आरोपी मुकेश को जेल भेजा गया था।

आरोपी की जेल हिस्ट्री...

  •  4 जुलाई 2022 को देहात पुलिस ने हत्या के आरोपी मुकेश सल्लाम को जेल दाखिल किया था।
  •  खून की कमी से जूझ रहा था आरोपी, उसके शरीर में महज 4 ग्राम ब्लड था।
  •  बीमार मुकेश को इससे पहले सितम्बर माह में भी भर्ती किया गया था।
  •  अभी 15 नवम्बर 2022 को आरोपी को जेल वार्ड में इलाज के लिए शिफ्ट कराया गया था।

क्या कहते हैं अधिकारी

कोतवाली और देहात थाने की दो टीमें फरार बंदी की तलाश कर रही है। बंदी की सुरक्षा के लिए पुलिस और जेल विभाग का स्टाफ ड्यूटी पर था। आरआई को मामले की जांच के आदेश दिए गए है। जांच के बाद लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी - विवेक अग्रवाल, एसपी

 जेल वार्ड से बंदी के फरार होने की सूचना रविवार देर रात लगभग एक बजे मिली थी। पूरी टीम मौके पर पहुंची थी। आरोपी से जुड़ी सभी जानकारी और उससे मिलने आने वाले लोगों की सूचि पुलिस को दे दी गई है। हमारी टीम भी आरोपी की तलाश कर रही है- यजुवेन्द्र वाघमारे, अधीक्षक, जिला जेल

Tags:    

Similar News