प्रशिक्षण लेंगे चयनित किए गए स्कूलों के प्राचार्य, सीएम राइज स्कूलों की होगी शुरूआत
सतना प्रशिक्षण लेंगे चयनित किए गए स्कूलों के प्राचार्य, सीएम राइज स्कूलों की होगी शुरूआत
डिजिटल डेस्क,सतना। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले की सीएम राइज स्कूलों की शुरूआत करने के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की प्रभारी ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों के प्राचार्य पद के लिए चयनित किए गए प्राचार्यों का प्रशिक्षण भोपाल स्थित प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 9 एवं 10 दिसम्बर को होगा। इसी प्रकार स्कूल लीडरशिप प्रशिक्षण 13 से 17 दिसम्बर तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण लेने के बाद ही प्राचार्यों को सीएम राइज के लिए चयनित की गई स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा।
जिले से 4 प्राचार्य बताया गया कि सीएम राइज स्कूल के लिए चयनित किए गए जिले के 4 प्राचार्य यह प्रशिक्षण लेंगे, जिसमें अश्वनी कुमार पाठक, दिनेश पुरी गोस्वामी, शिव पाल मांझी एवं प्रहलाद कुमार द्विवेदी शामिल होंगे । विभाग से जुड़े जानकार बताते हैं कि नए सत्र से सीएम राइज स्कूलों की शुरूआत हो जाएगी।