प्रधानमंत्री के सुरक्षा अधिकारी की पत्नी के आभूषण चोरी

प्रधानमंत्री के सुरक्षा अधिकारी की पत्नी के आभूषण चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-16 05:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा अधिकारी की पत्नी के आभूषण चोरी हो गए हैं। घटना घरेलू इस्तेमाल का सामान नागपुर से दिल्ली स्थानांतरण करते समय हुई है। घटना से शहर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सोनेगांव थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी का कोई पता नहीं चला है।
अर्ध सैनिक बल में तैनात निरीक्षक सतीश पाटील का हाल ही में नागपुर से दिल्ली तबादला हुआ है। उन्हें पीएमओ कार्यालय में तैनात किया  गया है। जिसके चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात हैं।

तबादला होने से सतीश पहले ही दिल्ली चले गए थे। 11 अप्रैल को उनकी पत्नी सोनल (34) सब सामान लेकर अपने पुत्र के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। 13 अप्रैल को दिल्ली पहुंचने के बाद सोनल ने अपने आभूषण व अन्य सामानों की जांच-पड़ताल की, जिसमें से सवा दो लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सोनल ने पुलिस को बताया कि घटना घर में हुई है या सफर के दौरान हुई, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। संदेह व्यक्त किया  जा रहा है कि सोनेगांव स्थित क्वार्टर खाली करते समय सामान बांधने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत उसी समय मौका देखकर किसी ने बैग से सामान निकाल लिया होगा। प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले को गंभीरता से लिया गया है, मगर अभी तक आरोपी के संबंध में कोई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News