प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला- दूसरे चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना टीका

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला- दूसरे चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना टीका

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-21 06:52 GMT
प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला- दूसरे चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना टीका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। खुद पीएम मोदी भी वैक्सीन लगवाएंगे। दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा, जो भी 50 साल के ऊपर होंगे।

बता दें कि देश में अभी पहले चरण का वैक्सीनेशन चल रहा है। इस चरण में 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। दूसरे फेज में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा। हालांकि, अभी क्लियर नहीं है कि दूसरा फेज कब से शुरू होगा। 

पहला चरण जोर शोर से लॉन्च होने के बाद भी आम लोगों में वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है। इसी डर को दूर करने और लोगों में वैक्सीन के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए अब प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य लोग वैक्सीन लगवाएंगे। इस फेज में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत कई वीवीआईपी को टीका लगेगा, क्योंकि सबकी उम्र 50 से अधिक है।

 

Tags:    

Similar News