पोंभुर्णा तहसील विकास का नियोजनबद्ध प्रारूप तैयार करें
पाालकमंत्री के निर्देश पोंभुर्णा तहसील विकास का नियोजनबद्ध प्रारूप तैयार करें
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पोंभुर्णा तहसील विकास की दृष्टि से अग्रेसर रहना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार के 13 महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में तहसील प्रथम क्रमांक पर रहने शासकीय विभाग तथा स्थानिक जनप्रतिनिधि को ध्यान देना आवश्यक है। इसके लिए तहसील के विकास का नियोजनबद्ध प्रारूप तैयार करने के निर्देश राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य, मत्स्यव्यवसाय मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए।
पोंभुर्णा स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में तहसील के विकास संदर्भ में आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर न.प. अध्यक्षा सुलभा पिपरे, उपविभागीय अधिकारी संजय कुमार ढवले, तहसीलदार शुभांगी कनवाडे, पुलिस निरीक्षक धमेंद्र जोशी, गटविकास अधिकारी महेश वलवी, निर्माणकार्य विभाग के उपअभियंता मुकेश टांगले, मध्यचांदा विभाग के सहायक वनसंरक्षक श्रीकांत पवार आदि उपस्थित थे। तहसील में विकास के कार्य करते समय शासकीय विभाग एक-दूसरे से समन्वय व स्थानिक जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य करें। अच्छा नियोजन, गुणवत्ता तथा गतिमानता यह त्रिसूत्री का उपयोग करने पर आम नागरिकों को राहत मिलती। तहसील के विकास संदर्भ में खामियां, कमी तथा त्रृटियांे का अभ्यास करंे।
‘हर घर जल’ अंतर्गत पोंभुर्णा तहसील में शतप्रतिशत नलयोजना करंे। आयुष्यमान कार्ड सभी पात्र नागरिकांें को मिले इसके लिए नियोजन करंे। सरकार के 13 महत्वपूर्ण योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर अपने तहसील को प्रथम क्रमांक पर रखने उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदारांे ने विशेष ध्यान दे इसके लिए जनप्रतिनिधियों को साथ ले। नागरिकों की समस्या का निवारण करने विस्तृत योजना तैयार करने की बात मुनगंटीवार ने कही। इसके लिए कोई वॉट्सएप ग्रुप तथा एप तैैयार किया जा सकता है तो नियोजन करें। वन्य प्राणियों से खेतमाल का नुकसान होने पर वनविभाग ने तत्काल पंचनामा कर अधिक से अधिक मदद दे। किसानों को झटका मशीन तथा बाड़ शीघ्र मिले आदि सूचना पालकमंत्री मुनगंटीवार ने दी। बैठक में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अजित मंगलगिरीवार, पंचायत समिति के पूर्व सभापति अलका आत्राम, तहसील कृषि अधिकारी चंद्रकांत निमोड सहित ग्रामीण उपस्थित थे।