सात सौ गांव में फुटबाल खेल रहे 14 हजार खिलाडिय़ों को और पारंगत बनाने की तैयारी
शहडोल सात सौ गांव में फुटबाल खेल रहे 14 हजार खिलाडिय़ों को और पारंगत बनाने की तैयारी
संभाग के तीनों जिलों में गांव-गांव तक फुटबाल के खेल से युवाओं के जुडऩे के बाद अब उन्हे तकनीकी रुप से संवारने की तैयारी है। इसके लिए शहडोल में एक ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। यहां ऐसे कोच तैयार किए जाएंगे जो गांव-गांव जाकर वहां एक-एक प्रशिक्षक तैयार करेंगे। प्रशिक्षक गांव में फुटबाल खेल रहे खिलाडिय़ों को इस खेल में समय के साथ आने वाले बदलाव सहित चुनौतियों का सामना करने की टैक्निक सिखाएंगे। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के अनुसार संभाग के शहडोल, अनूपपुर व उमरिया में करीब 7 सौं गांव में 14 हजार से ज्यादा खिलाड़ी सुबह-शाम फुटबाल का अभ्यास कर रहे हैं। शहडोल में ट्रेनिंग सेंटर के लिए एमपी फुटबाल एसोसिएशन से एनओसी मिलते ही रिलायंस फाउंडेशन की मदद से ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर में ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा अथराइज्ड कोच भेजा जाएगा। यहां ऐसे कोच तैयार किए जाएंगे जो गांव-गांव जाकर प्रशिक्षकों के माध्यम से खिलाडिय़ों को और पारंगत बनाएंगे। एक पूरी चेन होगी जिससे आने वाले समय में शहडोल संभाग से फुटबाल के नेशनल स्तर के खिलाड़ी निकालने में मदद मिलेगी।
विचारपुर में फुटबाल एकेडमी खोलने का प्रस्ताव
ग्राम पंचायत विचारपुर में फुटबाल एकेडमी खोलने के लिए एक प्रस्ताव खेल एवं युवक कल्याण विभाग को भेजा गया है। खेल शिक्षक रईस खान ने बताया कि विचारपुर ऐसा गांव हैं, जहां बड़ी संख्या नेशनल स्तर पर खेल चुके खिलाड़ी हैं। हालांकि ये लोग अब दूसरे कार्यों में व्यस्त हैं। विचारपुर में एकेडमी खुलने पर खिलाडिय़ों के रहने के लिए सामुदायिक भवन में व्यवस्था की जाएगी।