पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, प्रदेशभर के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
छिंदवाड़ा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता प्रारंभ, प्रदेशभर के खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। 46 वीं राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता शनिवार को स्टेडियम ग्राउंड के बैडमिंटन हॉल में प्रारंभ हुई। इसमें प्रदेशभर से लगभग १५० महिला-पुरुष खिलाडिय़ों एवं ५० अधिकारियों का आगमन हुआ है। प्रतियोगिता में बालाघाट, भोपाल, छिंदवाड़ा, धार, इंदौर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, पन्ना, रतलाम, सिहोर, ग्वालियर आदि जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता दिवंगत पॉवर लिफ्टर सनत उसरेठे की स्मृति मेें आयोजित की गई है। शनिवार को राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषराव यादव, इंद्रजीत सिंह बैस की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। पहले दिन पुरुष खिलाडिय़ों की ५९ किग्रा, ६६ किग्रा एवं ७४ किग्रा वर्ग की प्रतियोगिताएं हुर्इं। इसके अलावा महिला वर्ग की प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया है।
यह रहे विजेता:-
५९ किग्रा वर्ग:-
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में ५९ किग्रा वर्ग में भोपाल के ध्रुव राजकुरे ने 612.5 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबलपुर के वीरेंद्र कोल 522 किग्रा भार उठाकर द्वितीय स्थान एवं भोपाल के हिमांशु कुरे ४८५ किग्रा भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे।
६६ किग्रा वर्ग:-
66 किग्रा भार वर्ग में छिंदवाड़ा के तुषार कदम ने 667.5 किग्रा भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। भोपाल के देवेन्द्र दीवान 630 किग्रा भार उठाकर द्वितीय तथा जबलपुर के लक्की पटेल 577.5 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।
74 किग्रा वर्ग:-
७४ किग्रा वर्ग में इन्दौर के अमन भगत 632.5 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रहे। जबलपुर के अश्वर ठाकुर 587.5 किग्रा भार उठाकर द्वितीय स्थान एवं रतलाम के सुनील मिश्रा 505 किग्रा भार उठाकर तृतीय स्थान पर रहे।