कंगना के खिलाफ जांच रिपोर्ट देने के लिए पुलिस को आखिरी मौका

कंगना के खिलाफ जांच रिपोर्ट देने के लिए पुलिस को आखिरी मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-06 05:18 GMT
कंगना के खिलाफ जांच रिपोर्ट देने के लिए पुलिस को आखिरी मौका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की एक स्थानीय अदालत ने न्याय हित में मुंबई पुलिस को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत व उनकी बहन रंगोली पर लगाए गए आरोपों को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए आखरी मौका दिया है। रनौत व उनकी बहन पर सोशल मीडिया पर वैमनस्यपूर्ण व भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है।   इस मामले को लेकर पेशे से वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अंधेरी कोर्ट में रनौत व उनकी बहन के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में इन दोनों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।

मैजिस्ट्रेट बीटी जिरापे के सामने इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अंबोली पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए समय की मांग की। इस पर अधिवक्ता देशमुख ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक माह पहले शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में अदालत का कीमती समय नष्ट कर रही है। इन दलीलों को सुनने के  बाद मैजिस्ट्रेट ने पुलिस को आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए आखरी मौका दिया और मामले की सुनवाई 5 फरवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।

Tags:    

Similar News