लॉक डाउन में खाली सड़क पर कर रहे थे स्टंटबाजी,पुलिस ने पकड़ा
लॉक डाउन में खाली सड़क पर कर रहे थे स्टंटबाजी,पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानगर में लॉक डाउन के बीच खाली सड़क पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मोटरसायकिल चलाना व स्टंटबाजी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। दोनों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेखी बघारते हुए पोस्ट किया था। यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों ने वीडियो संदेश के जरिये अपनी हरकत पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए माफी मांगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज अली शेख और मोहम्मद फैसल शेख है। मुंबई पुलिस को दोनों के वीडियो मुंबई पुलिस आयुक्त को ट्वीट कर शिकायत की गई थी। दोनों आरोपी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। सरफराज मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि फैसल पीछे बैठकर वीडियो बना रहा था। दोनों आरोपियों ने 28 मार्च यानी शनिवार के दिन तिलकनगर में स्थित एसएलआर ब्रिज के पास मोटरसाइकिल दौड़ा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान और पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई जिसने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों को शिवजी नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने दबोचा। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 279 के अलावा आपदा प्रबंधन कानून और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला आगे की जांच के लिए तिलक नगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।