बारात में पहुंची पुलिस, दुल्हा-दुल्हन सहित बारातियों को ले गई थाने
बारात में पहुंची पुलिस, दुल्हा-दुल्हन सहित बारातियों को ले गई थाने
डिजिटल डेस्क,मुंबई। लॉकडाउन के बीच मैदान में लोगों की मौजूदगी में शादी समारोह की खबर मिली तो पुलिस बिन बुलाए बाराती बन गई। मामला ठाणे जिले के उल्हासनगर का है। मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हा, दुल्हन के साथ समारोह के आयोजकों और बारातियो को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई और मामला दर्ज कर लिया।
उल्हासनगर के दशहरा मैदान में गुरुवार दोपहर विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 20 लोग शामिल हुए थे। मैदान में लोगों कि भीड़ देखकर आसपास रहने वालों ने नजदीकी हिललाइन पुलिस स्टेशन में फ़ोन कर मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बिना इजाजत चल रहे समारोह को रोक दिया। समारोह में शामिल लोग दावा कर रहे थे की इसमें शामिल लोग एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाकर रख रहे हैं। लेकिन उनकी यह दलील काम नहीं आई। सीनियर इंस्पेक्टर संजय सावंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि कोरोना के चलते राज्य में 14 मार्च से ही सार्वजनिक समारोहों, शादी समारोहों और धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में एक शादी समारोह का आयोजन मिया गया था जिसके चलते कई लोगों को कोरोना हो गया था। लेकिन इस तरह की घटनाओं के बावजूद लोग सबक नहीं सीख रहें हैं।