एसडीएम के हमलावरों के साथ पार्टी करते दिखे पुलिस कर्मचारी

वीडियो वायरल एसडीएम के हमलावरों के साथ पार्टी करते दिखे पुलिस कर्मचारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-28 08:50 GMT
एसडीएम के हमलावरों के साथ पार्टी करते दिखे पुलिस कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा ) ।  अधिकारियों पर  हमला करने वाले रेत माफियाओं को गिरफ्तार करने गई पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाए उनके साथ पार्टी मनाती दिखी। वाक्ये का वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग फिर सवालों के घेरे में आ गया है। बता दें कि रेत तस्करी होने की जानकारी मिलने पर मंगलवार व बुधवार रात्रि पवनी तहसील में कार्रवाई करने पहुंचे उपविभागीय अधिकारी (एसडीएम) पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था। इस प्रकरण में हमलावरों को पकडने गए पवनी पुलिस थाने की कर्मचारी टीम  आरोपियों के साथ मिलकर मटन पार्टी कर के लौटी। इस मटन पार्टी का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।  

उल्लेखनीय है कि मंगलवार व बुधवार की रात्रि रेत माफियाओं ने भंडारा के उपविभागीय अधिकारी रविंद्र राठोड (29) पर जानलेवा हमला कर उन्हे घायल कर दिया था। रेत माफियाओं ने एसडीएम की गाड़ी की भी तोड़फोड़ की। जिसके बाद एसडीएम ने मामले की पवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। नौ लोगों की पहचान कर कुल 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पवनी थाने में मामला दर्ज किया गया।  मामले में शामिल खूंखार आरोपियों को पकड़ने के लिए पवनी पुलिस थाने के थानेदार जगदीश गायकवाड ने सामान्य हवालदार, नायब पुलिस जैसे कर्मचारियों को भेजा लेकिन यह पुलिस कर्मचारी हमलावरों के साथ मिलकर नागपुर जिले के उमरेड के पास किसी ढाबे पर पार्टी करते नजर आए। एसडीएम पर हमला करने वाला आरोपी बाम्हणी ग्राम निवासी राजू मेंघरे  इन पुलिस कर्मचारियों के साथ पार्टी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में तीन पुलिस कर्मचारियों में से एक भोजन कर रहा है। जबकि दो भोजन के बाद टूथ पिक से दांत साफ कर रहे हैं।  पूरे वाक्या का वीडियो वायरल होते ही पुलिस व रेत माफियाओं की मिलिभगत होने की चर्चा है। जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, पुलिस निरीक्षक जगदीश गायकवाड व दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग  विधायक भोंडेकर ने की है।

क्षेत्र के विधायक ने अपनाया आक्रामक रूख
भंडारा – पवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने एसडीएम पर रेत माफियाओं द्वारा किए गए हमले का निषेध किया है। विधायक भोंडेकर ने कहा कि पुलिस यदि समय पर रेत माफियाओं पर कार्रवाई करती तो एसडीएम पर हमले की माफिया हिम्मत नही कर पाते। विधायक ने आरोप लगाया कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। इस तरह के हमले होने लगे तो अधिकारी काम किस तरह करेंगे। तुमसर, मोहाडी, लाखांदुर व पवनी में रेत चोरी जमकर हो रही है। भोंडेकर ने कहा कि जिले के पुलिस दल में छोटा एसपी व बड़ा एसपी कार्यरत होकर छोटा एसपी बड़े एसपी के लिए कलेक्शन करता है। इस पूरे प्रकरण की मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से शिकायत करने की बात विधायक ने कही। साथ ही एसडीएम पर हमला करने वाले रेत माफियाओं के साथ मिलकर पार्टी करने वाले पुलिस कर्मचारी तथा जिले के जिला पुलिस अधिकारी व पवनी के थानेदारपर कार्रवाई करने की मांग की गई। भोंडेकर ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News