पुलिस से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे ‘पुलिस मित्र’

चंद्रपुर पुलिस से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे ‘पुलिस मित्र’

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-31 09:44 GMT
पुलिस से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे ‘पुलिस मित्र’

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर की समस्या व समाजपयोगी कार्य में तत्पर रहने वाली चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से पुलिस विभाग की मदद से पुलिस मित्र यह संकल्पना चलाई गई थी। विविध उपक्रम में पुलिस मित्रांें का पुलिस विभाग को बड़ा सहयोग हुआ। पुन: यह संकल्पना चंद्रपुर सहित जिले में पुनर्जीवित करने का आश्वासन नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल को दिया। हाल ही में पदभार संभाले जिला पुलिस अधिक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सीबीएसएस के अध्यक्ष डाॅ. गोपाल मुंधडा ने सीबीएसएस के माध्यम से चलाए जाने वाले उपक्रमांें की जानकारी दी। इस दौरान मधुसूदन भूमकर व भाग्यश्री भूमकर ने भी विविध उपक्रमाें की जानकारी दी। चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से पुलिस मित्र की गणेश, शारदा व सार्वजनिक उत्सव में पुलिस विभाग को मदद हुई। इस संकल्पना की महाराष्ट्र में सराहना हुई। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सकारात्मक कदम उठाए थे। भविष्य में पुन: पुलिस मित्र यह संकल्पना पुनर्जीवित होने पर पुलिस के कंधों से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परदेशी ने उपक्रमों की सराहना करते हुए पुलिस मित्र यह संकल्पना पुन: चलाने के संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। शहर की यातायात समस्या व अन्य समस्या के संदर्भ में चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति की आवश्यकता के अनुसार मदद लेकर नियमित बैठक लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के डाॅ. भानुदास दाभेरे, विजय चंदावार, डाॅ. स्वप्न दास, डाॅ. शर्मिली पोद्दार, मधुसूदन भूमकर आदि उपस्थित थे।   भाग्यश्री भूमकर, सपना नामपल्लीवार, दिनेश बजाज, डाॅ. बालमुकुंद पालीवाल, सुधाकर कावडे, मंगेश खाटिक, जितेंद्र चोरडिया, विलास माथनकर, दिनेश जुमडे, कपिश उसगावकर, शिशिर हलदर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 
 
 

Tags:    

Similar News