पुलिस ने पकड़े 25 लाख रुपए, आबकारी निरीक्षक पहुंचा छुड़ाने
पुलिस ने पकड़े 25 लाख रुपए, आबकारी निरीक्षक पहुंचा छुड़ाने
डिजिटल डेस्क, कटनी। आचार संहिता के दौरान गुरुवार को एफएसटी ने 25 लाख रुपए के साथ एक युवक को पकड़ा।तिलक कॉलेज के समीप सुबह टीम चेकिंग के लिए लगी थी। उसी समय एक युवक बाइक में काला बैग रखकर निकला। संदेह होने पर टीम ने युवक को रोका और बैग की तलाशी ली। जिसमें पांच-पांच सौ नोट की गड्डी रखी हुई थी। युवक किसी तरह से दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने रुपए जब्ती की कार्यवाही की। रकम गिनने में पुलिस अधिकारियों को एक घंटे का समय लगा।
देशी शराब दुकान के रहे पैसे
रुपए ले जाने वाला युवक अपना नाम शंकर सोनी बताया। उसने टीम को बताया कि प्रताप सिंह ठाकुर की दुकान से वह रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी समय टीम ने पकड़ लिया। रुपए पकडऩे की जानकारी पर कई ऐसे लोग भी रहे, जो मामला शांत कराने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन एफएसटी टीम की सख्ती के आगे उनका कोई तंत्र काम नहीं आया। टीम में राजेश महोबिया, शंकर लाल पटेल आरक्षक महेश चौधरी शामिल रहे।
आबकारी इंस्पेक्टर की दखलंदाजी
कार्यवाही के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर के दखलंदाजी की भी चर्चा खूब रही। कार्यवाही के दौरान एक आबकारी निरीक्षक भी रुपए छुड़ाने पहुंचा। टीम के साथ वह नरीक्षक बकायदा यह दुहाई देता रहा कि यह शासन का पैसा है। टीम इसे जब्त नहीं कर सकती। एफएसटी टीम ने जब उच्चाधिकारियों को जानकारी दी, तब निरीक्षक यहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। इसके पहले भी शराब ढोने वाले वाहन से एक युवक की टक्कर हो गई थी। पुलिस ने जब वाहन को कोतवाली में खड़ा करा लिया, तब आबकारी की टीम वाहन को छुड़ाने की कोशिश में पूरा ताकत ही झोंक दिया था।
इनका कहना है
तलाशी के दौरान युवक शंकर लाल पटेल से 25 लाख रुपए जब्त किया गया है। युवक ने बताया कि वह देशी शराब दुकान से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। दस्तावेज नहीं होने के कारण आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। -राजेश महोबिया, एफएसटी टीम प्रभारी