चोरी की दो अलग-अलग वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पन्ना चोरी की दो अलग-अलग वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना में दो अलग-अलग लोगों द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें अलग-अलग अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही करते हुए पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई। दोनों चोरी की की घटनाओं के संबध में कोतवाली नगर निरीक्षक पन्ना अरूण कुमार सोनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए आरोपियों की पतारसी और गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा चोरियों के खुलासे में लगी पुलिस टीम के साथ सायबर सेल पन्ना को भी सहयोग प्रदान करने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुये मुखबिर की सूचना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कडाई से पूंछतांछ की गई।
जिस पर दोनों संदेहियों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों प्राजंल खरे पिता पवन कुमार खरे उम्र 23 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना व लक्ष्मीचन्द्र उर्फ मोनू पिता सीताराम वंशकार उम्र 29 साल निवासी पुराना पन्ना के बताये अनुसार उनके कब्जे से चोरी किया गया बिजली का तार, मोबाइल एवं नगदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अनफासुल हसन, आर.एल. नापित, रामअवतार पटेल, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमलाल शर्मा, रामकृष्ण पाण्डेय, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र, शिवस्वरूप, आरक्षक वीरेन्द्र, नीलेश, महेन्द्र व सीसीटीवी कंट्रोल से प्रधान आरक्षक विपिन पाण्डेय, आरक्षक कुलदीप शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।