महिला ने किया शादी से मना तो दे दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी 

महिला ने किया शादी से मना तो दे दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-08 14:04 GMT
महिला ने किया शादी से मना तो दे दी रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी 

डिजिटल डेस्क, नरसिंहपुर/ गाडरवारा। कुछ दिन पहले नरसिंहपुर, गाडरवारा, होशंगाबाद सहित अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस आरोपी से निरंतर संपर्क का प्रयास कर रही थी, इस दौरान जीआरपी पुलिस की 8 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे मोबाइल पर बात हुई। इस दौरान वह गाडरवारा व इटारसी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देता रहा। जब साइबर सेल की मदद से लोकेशन लेकर सर्च के दौरान उसे रेलवे स्टेशन की मालगोदाम के पास धर दबोचा। हालांकि आरोपी के पास से कोई हथियार या बम बरामद नहीं हुआ है। 

जीआरपी थाना प्रभारी व्ही के शुक्ला से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त छोटेलाल पिता हरलाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना लखनादौन जिला सिवनी के रूप में हुई है। वह पेशे से राज मिस्त्री है और वह होशंगाबाद जिले के रंधान गांव में काम करता रहा है। इस दौरान वह अपनी किसी सहयोगी महिला मजदूर से विवाह करना चाहता था। इस दौरान महिला किसी अन्य के साथ चली गई और इससे व्यथित होकर वह ऐसी हरकतें कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से मोबाइल व सिम जब्त की है। 

यह मामले हुए दर्ज 

आरोपी के विरूद्ध 4 सितम्बर को दी गई धमकी के आधार पर होशंगाबाद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 593/17 धारा 505 (2), 507 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं जीआरपी द्वारा अपराध क्र. 164/17 धारा 66(च) आईटी एक्ट, 177, 507 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी थाना कोतवाली होशंगाबाद देते हुए आरोपी से मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस बल होगा पुरस्कृत 

अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक रेल पुलिस म.प्र. भोपाल के दिशा दिर्नेश पर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल पुलिस जबलपुर सुश्री प्रतिभा पटैल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी व्ही के शुक्ला, सउनि एनएस ठाकुर, आरडी गौतम, बसंत कौल, आर लक्ष्मण, वेदमुनि, ब्रजभूषण, विमलेश ठाकुर, मिहीलाल, शिवदत्त त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा कर गई।

Similar News