चाकू मारकर हाइवे पर लोगों को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
चाकू मारकर हाइवे पर लोगों को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। जिले में एक के बाद एक हो रही लूट की वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो अलग-अलग गैंगों के पांच बदमाशों को दबोच लिया, जो उचेहरा और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की तीन लूटों में शामिल थे। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो, कट्टा, चाकू और लूटे गए मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली गई। सतना समेत अन्य जिलों के कई अपराधों में पकड़े गए बदमाशों को संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं, जिनकी तस्दीक के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने बताया कि उचेहरा और कोतवाली थाना प्रभारियों को लूट की सिलसिलेवार वारदातों में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के निर्देश देने के साथ ही पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसपी ने बताया कि पकड़ में आए दोनों गैंगों के मेम्बर अधेरा होते ही उन रास्तों पर सक्रिय हो जाते थे, जहां वाहनों का आवागमन कम होता था। जैसे ही कोई बाइक सवार अकेला दिखाई देता उसे किसी बहाने रोककर लूटपाट करते और विरोध करने पर चाकू से जख्मी कर देते थे। इन बदमाशों के तौर-तरीकों को देखते हुए जिले के सभी थानों से अनसुलझी लूट की घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है तो पन्ना, कटनी, रीवा पुलिस को सूचना देकर आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
ऐसे मिला सुराग
लूट के मामलों की जांच के दौरान 3 अप्रैल की रात को गश्त के दौरान थाना प्रभारी डीआर शर्मा को उचेहरा के बउली तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जो पुलिस जीप देखकर भागने लगा। तब पीछा कर पकड़ने के बाद पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सिद्धू चौधरी पुत्र बुद्धा 30 वर्ष निवासी पोंड़ी थाना नागौद बताया। उसकी तलाशी लेने पर 12 बोर का कट्टा व एक कारतूस भी मिला। असलहे के साथ संदिग्ध हालत में मिलने को लेकर जब कड़ाई से सवाल-जवाब किए गए तो बदमाश ने हाइवे पर लूटपाट की प्लानिंग के तहत साथियों का इंतजार करने का खुलासा कर यह भी उगल दिया कि 9 मार्च 2019 को अरविंद रैकवार के साथ अतरवेदिया के पास चार अन्य लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं लूटी गई बाइक क्रमांक यूपी-90डी-4714 अपने घर से बरामद कराया तो चार साथियों के नाम भी बताए, जिनमें से सद्दाम हुसैन पुत्र मो. शफीक 25 वर्ष निवासी कुलगढ़ी थाना नागौद और हेमंत चौधरी पुत्र छोटेलाल 21 वर्ष निवासी वीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। सद्दाम के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक यूपी-30ए-7834, चाकू व लूट की रकम तो हेमंत से फरियादी का मोबाइल बरामद किया गया।
छग में 5 साल जेल में रहा सिद्धू
पकड़े गए बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री काफी लम्बी है। सिद्धू चौधरी पर उचेहरा, नागौद में तो कई अपराध दर्ज ही हैं। इसके अलावा गांजा तस्करी के एक प्रकरण में छत्तीसगढ़ में 5 साल तक जेल में भी बंद रह चुका है। वहीं हेमंत पर बाइक चोरी समेत कई अन्य मामले पंजीबद्ध हैं।
और दूसरा गैंग भी गिरफ्त में आया
लुटेरों की धरपकड़ में लगी पुलिस टीम को इसी अवधि में एक और कामयाबी तब मिली जब 3 मार्च की शाम एक घंटे के भीतर हुई दो वारदातों में लूटे गए मोबाइलों में से एक फोन चालू हुआ, जिसकी लोकेशन साइबर सेल के जरिए मिली तो पुलिस ने सुखीलाल चौधरी पुत्र छुन्नू चौधरी 20 वर्ष निवासी रानीगंज थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी। जिसने अपने ही गांव के राघवेन्द्र चौधरी पुत्र सुरेश 19 वर्ष के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके कब्जे से पीडि़त दिलीप कुमार साहू का मोबाइल जब्त किया गया तो दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चाकू व नगदी बरामद की गई।