विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का नियोजन करें
राज्यपाल के निर्देश विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का नियोजन करें
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गोंडवाना विश्वविद्यालय में आदिवासी क्षेत्र के छात्राओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होना चाहिए। विश्वविद्यालय कौशल्यविषयक अभ्यासक्रम से विद्यार्थियों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने का नियोजन करें, ऐसे निर्देश राज्यपाल तथा गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति भगतसिंह कोश्यारी ने दिए। नागपुर के राजभवन सभागृह में गोंडवाना विश्वविद्यालय गड़चिरोली के मुद्दों को लेकर आयोजित जायजा सभा में राज्यपाल कोश्यारी बोल रहे थे। इस दौरान वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक डा.देवराव होली, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, वनविभाग के प्रधान सचिव बी. वेणुगोपाल रेड्डी, राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोषकुमार, वित्त विभाग के सचिव शैला ए., विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी संजय मीना, गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रभारी संचालक शैलेश देवलाणकर व शिक्षा विभाग की उपसचिव प्राची जांभेकर यह प्रमुखता से उपस्थित थे। इस समय वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऊंची उड़ान लेते समय उन्हें समस्याएं न आए, इसका ध्यान रखे। विद्यार्थियों का शैक्षणिक हित ध्यान में लेकर विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक जमीन का भूसंपादन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें, गोंडवाना विश्वविद्यालय को वन व आदिवासी क्षेत्र के विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए, जिससे दर्जायुक्त शैक्षणिक सुविधा तथा केंद्र सरकार की ओर से निधि मिलने में मदद होगी। नावीन्यपूर्ण शैक्षणिक सुविधा गोंडवाना विश्वविद्यालय में निर्माण होनी चाहिए।