गणेशपेठ बस स्टैंड को अजनी इंटरमॉडल स्टेशन से जोड़ने की याेजना

कवायद गणेशपेठ बस स्टैंड को अजनी इंटरमॉडल स्टेशन से जोड़ने की याेजना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-27 09:07 GMT
गणेशपेठ बस स्टैंड को अजनी इंटरमॉडल स्टेशन से जोड़ने की याेजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   अजनी इंटरमॉडल स्टेशन को विमानतल, बस स्टैंड, व मेट्रो स्टेशनों से जोड़ने की योजना पर विगत लंबे समय से काम शुरू है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए ही रेलवे प्रशासन जाटतरोडी, इमामवाड़ा व मौजा नागपुर की रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कवायद में जुटा हुआ है।  

नोटिस का राज : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल मिल साइडिंग से अतिक्रमण हटाने के लिए ही रेलवे की ओर से इलाके के निवासियों को नोटिस भेजे गए हैं। अजनी रेलवे स्टेशन को गणेशपेठ बस स्टैंड से जोड़ने तथा मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अजनी रेलवे स्टेशन से गणेशपेठ बस स्टैंड तक जमीन में धंसी रेलवे ट्रैक को पूर्ववत करने तथा इस ट्रैक का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

रेलवे ट्रैक पर बने हैं कई पक्के मकान : पिछले करीब 75 साल से उपयोग नहीं होने के कारण रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर अनेक लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं। मौजा जाटतरोड़ी खसरा क्र. 7/2, 27/2, 4/2 मौजा गणेशपेठ, अजनी रेलवे से मॉडल मिल, एम्प्रेस मिल तक 100 साल पहले माल ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा पटरी बिछाई गई थी। अब यह पटरी अनेक हिस्सों से जमींदोज हो चुकी है तथा रेलवे ट्रैक पर ही कई मकान बने हुए हैं। इस स्थिति में रेलवे ट्रैक से अतिक्रमण हटाना रेलवे प्रशासन के लिए भी टेड़ी खीर साबित होगा।
 

Tags:    

Similar News