ऑक्सीजन’ मसले पर पीयूष गोयल ने उद्धव सरकार को घेरा
ऑक्सीजन’ मसले पर पीयूष गोयल ने उद्धव सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता के मसले पर शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र को अब तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिली है। केन्द्र सरकार राज्यों की जरूरतों का आकलन करने के लिए राज्य सरकारों से लगातार संपर्क में है।
श्री गोयल ने ट्वीट करके कहा, ‘महाराष्ट्र अक्षम एवं भ्रष्ट सरकार से जूझ रहा है एवं केन्द्र लोगों की खातिर हरसंभव श्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। महाराष्ट्र के लोग ‘माझा कुटुम्ब, माझी जवाबदारी’ का पालन कर रहे हैं। अब यही समय है कि मुख्यमंत्री ‘माझा कुटुम्ब, माझी जवाबदारी’ की भावना से अपने कर्तव्यों का पालन करें’। ऑक्सीजन पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से हो रही ‘राजनीति’ पर ट्वीट करते हुए गोयल ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के कार्यालय की ऑक्सीजन पर तिकड़मों को देखकर दुखी हूं। भारत सरकार सभी हितधारकों के साथ देश में ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित कर रही है। हम ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का वर्तमान में 110 प्रतिशत उत्पादन कर रहे हैं और औद्योगिक उपयोग के लिए उपलब्ध सभी ऑक्सीजन को चिकित्सा उपयोग के लिए भेज रहे हैं’।