गड़चिरोली के पास बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 25 घायल
हादसा गड़चिरोली के पास बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 25 घायल
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। गड़चिरोली तहसील के पोटेगांव में वैवाहिक कार्य निपटाकर बारातियों से भरी पिक-अप एटापल्ली तहसील के बारसेवाड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में पिक-अप में सवार 25 बाराती घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 9 बारातियों को उपचार के लिए चंद्रपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह तहसील के वासामुंडी गांव के नागरिक गड़चिरोली तहसील के पोटेगांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी बाराती एक पिक-अप वाहन में सवार होकर रात करीब 9 बजे के दौरान वासामुंडी की ओर रवाना हुए।
एटापल्ली से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बारसेवाड़ा गांव पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। इस भीषण हादसे में 25 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल वासामुंडी निवासी रेणुका गावडे, दुर्गा तेलामी, विवेक गुंडारू, रितेश मडावी, अजय मडावी, सुशिला कोरेत, मीरा मडावी, सविता तलांडे, साईनाथ मडावी को गड़चिरोली के जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें चंद्रपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं दिवाकर तेलामी, बबली गावंडे, अभिजीत मडावी, अर्चना मडावी, संतोष गावंडे, नरेश मडावी, नारायण कोरेत, रमेश गावंडे, रोहित पुंगाटी, वैशाली तेलामी, माधव मडावी, अंकुश मडावी, पायल नरोटी, बाबूराव तेलामी, रोशनी तेलामी का अहेरी के उपजिला अस्पताल में इलाज शुरू है। एटापल्ली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर अधिक जांच शुरू की है।