होलिका दहन से पहले शिवमंदिर में हुआ फाग का आयोजन

जमुना में न कूदो गिरधारी होलिका दहन से पहले शिवमंदिर में हुआ फाग का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-09 09:09 GMT
होलिका दहन से पहले शिवमंदिर में हुआ फाग का आयोजन

होली के त्यौहार पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर होलिका दहन से पहले फाग का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार शाम आसपास के रहवासी एकत्रित हुए और होलिका दहन से पहले फाग गायन किया। इसमें जमुना में न कूदो गिरधारी सहित अन्य फाग गीतों पर लोग झूमे।
फाग गायन से पहले मंदिर आये लोगों ने पहले रामचरित मानस का गायन किया इसके पश्चात ढोल और नगाड़ों की थाप पर होली के अवसर पर गाये जाने वाले पारंपरिक फाग भी गाये। फिर शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने होलिका दहन किया। कोरोना काल के दो साल में ऐसे आयोजन से दूर रहने वाले इस बार मंदिर पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। इस अवसर पर मंदिर में विशेष खीर का प्रसाद भी चढ़ाया गया। मंदिर परिसर में आये हुए लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली पर्व की खुशियां बांटी।

Tags:    

Similar News