नागपुर में मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
आरोपी सीसीटीवी में कैद नागपुर में मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में इन दिनों दो पहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करने वाले सक्रिय हैं। इस तरह की आए दिन घटनाएं सुनने को मिलती हैं, लेकिन लोग छोटी घटना मानकर शिकायत करने सामने नहीं आते हैं। जब एक ही बस्ती से दर्जन भर मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी होने की घटना हुई है, तो थाने तक मामला पहुंचा है। यह घटना म्हालगी नगर बस्ती की है। मामले की शिकायत हुड़केश्वर थाने में की गई है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गुस्साए नागरिकों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
धमका कर चुप करा दिया
म्हालगी नगर चौक के पास ही रामभाऊ म्हालगी नगर बस्ती है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात दो लोगों ने बस्ती में एक लाइन से खड़ी करीब दर्जन भर मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चोरी की है। इसके लिए किसी के मोटरसाइकिल की पेट्रेाल की पाइप काट दी गई है, तो किसी के मोटसाइकिल का पाइप निकाल दिया गया है। घटना के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने दो लोगों को पेट्रोल चोरी करते हुए देखा भी था, लेकिन उसे धमकाकर चुप करा दिया गया था।
घरों के बाहर खड़ा करते हैं वाहन
इसी प्रकार कुछ दिन पहले बालाजी नगर (पश्चिम), मानेवाड़ा रोड में भी वाहनों से पेट्रोल चोरी होने की घटना सामने आई थी। लोग रात में वाहन घरों के बाहर खड़ा कर देते हैं और मौका देख कर चोर पेट्रोल चोरी कर लेतेे हैं। माना जा रहा है की महंगाई के कारण अब पेट्रोल की चोरी की जा रही है। प्रकरण से बस्ती के लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।
बस्ती में मचा हड़कंप
एक साथ इतनी मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चोरी होने की घटना से सुबह बस्ती में हंड़कंप मच गया। समीप के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई, तो दो लोग पेट्रोल चोरी करते हुए कैमरे में दिखाई दिए। इसके बाद अरुण वानखेड़े, शिवशंकर माने, विजय महल्ले, प्रशांत ढोके, अजय सावरकर, दर्शन शनिवारे, कृष्णा काले आदि ने प्रकरण की शिकायत की।