आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ के सीएस के खिलाफ याचिका दायर

छत्तीसगढ़ सरकार आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ के सीएस के खिलाफ याचिका दायर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-01 14:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण की स्थिति को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के खिलाफ याचिका दायर की गई है। आदिवासी समाज के मनोज कुमार मरावी ने दोनों अफसरों पर न्यायालय की अवमानना की याचिका दायर की है। याचिकाकाकर्ता की ओर से बताया गया कि दोनों अफसरों ने उ‘च न्यायालय के फैसले के उलट रिजर्वेशन रोस्टर चलाया। इसके जरिये अनुसूचित जाति को 16, अनुसूचित जनजाति को 20 और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने की बात थी। उनकी समझ में यह रोस्टर गैर कानूनी है। इसलिए उन्होंने यह याचिका दायर की है।

Tags:    

Similar News