गड्ढों से परेशान लोगों ने सतरंजीपुरा जोन का नाम किया ‘गड्ढा जोन’

आंदोलन गड्ढों से परेशान लोगों ने सतरंजीपुरा जोन का नाम किया ‘गड्ढा जोन’

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-21 07:29 GMT
गड्ढों से परेशान लोगों ने सतरंजीपुरा जोन का नाम किया ‘गड्ढा जोन’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में गड्ढों से बढ़ती दिक्कतों को लेकर प्रशासन बेखबर है। ऐसे में शहरभर में जगह-जगह आंदोलन और असंतोष देखा जा रहा है। सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत सर्वाधिक गड्ढों की संख्या देखते हुए जोन कार्यालय का नामकरण किया गया। उसे गड्ढा जोन नाम दिया गया। कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे, अभिजीत वंजारी के मार्गदर्शन में शहर महासचिव मनीष उमरेडकर, सचिव मनोज नौकरकर के नेतृत्व मे सतरंजीपुरा जोन में आंदोलन किया  गया।

दी गई चेतावनी
जोन के सहायक आयुक्त पंधरे को  उमरेडकर ने  बताया कि प्रभाग 21 में लालगंज झोडे चौक रोड से लेकर प्रतिभा हाईस्कूल तक गड्ढों का अंबार है।  रात को दहीबजार पुल से झाड़े चौक उतरते समय रोड पर गड्ढे होने से वाहन चालक की गाड़ी फिसल जाती है। इसी तरह साई नगर दुर्गा मंदिर रोड पर भी हादसे हो रहे हैं। प्रभाग में सीमेंट रोड की गिट्टी उखड़ गई है। इसके लिए मनपा के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उमरेडकर ने चेतावनी दी कि समस्या का निवारण नहीं कया गया, तो आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्मला बोरकर, पूर्व नागपुर महिला अध्यक्ष अर्चना सिडाम, चंद्रकांत राऊत, सतीश जवने, राजेश खानोरकर, अनिल बारापात्रे, संजय भूते आदि उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News