२२ से पेंच रिजर्व दस दिनों के लिए हाऊसफुल, नए साल और क्रिसमस को लेकर अभी से हुए बुकिंग
सिवनी २२ से पेंच रिजर्व दस दिनों के लिए हाऊसफुल, नए साल और क्रिसमस को लेकर अभी से हुए बुकिंग
डिजिटल डेस्क, सिवनी नए साल आने में अभी २० दिन का समय बाकी है लेकिन, जश्न को लेकर अभी से तैयारियां होने लगी हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सैर सपाटे के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है। स्थिति यह है कि २२ दिसंबर से दो जनवरी तक पेंच के गेट हाऊसफुल हो गए हैं। हालांकि बफर एरिया में में बुकिंग कम हुई है। ऐसे में लोग कोर में बुकिंग न होने पर बफर एरिया में जाने का मन भी बना रहे हैं। ज्ञात हो कि हर साल पेंच में नए साल को लेकर जश्न का माहौल रहता है। लोग पहले से ही बुकिंग करा लेते हैं।
जमतरा और टुरिया में अधिक बुकिंग
जानकारी के अनुसार लोगों ने अधिकांश बुकिंग जमतरा और टुरिया से कराई है। चूंकि जमतरा एरिया का गेट छिंदवाड़ा की ओर है ऐसे में लोगों ने सुविधा के लिहाज से जमतरा गेट से एडवांस बुकिंग कराई है। इसी प्रकार टुरिया गेट तक पहुंचने के लिए नागपुर और जबलुपर के अलावा सिवनी, बालाघाट की ओर से पर्यटकों को आने में आसानी होती है। जबकि कर्माझिरी के लिए कई गांवों के अंदर से होकर जाना पड़ता है।
रिसोर्ट भी बुक लेकिन बढ़ गए दाम
पेंच के आसपास संचालित होटल और रिसॉर्ट में नए साल व क्रिसमस को लेकर बुकिंग होने लगी है। २१ दिसंबर से लेकर ३ दिसंबर तक की स्थिति में यदि कोई होटल या रिसॉर्ट बुक कराना चाह रहा है तो उसे मशक्कत करनी पड़ रही है। यदि बुकिंग भी हुई है तो अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई। लोग अपनी सुविधा और सैर सपाटे के लिए अधिक पैसे देने का भी तैयार हैं।
१४ होटलों में शराब परोसने की अनुमति
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आबकारी विभाग ने १४ होटल व रिसॉर्ट में शराब पिलाने के लिए लायसेंस(एफएलसी) दिए हैं। हालांकि नए साल को लेकर पार्टियां और अन्य आयोजन में शराब पिलाने के लिए अलग से एक या दो दिन का सामयिक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन अभी तक नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के बाद आवेदन आएंगे।
इनका कहना है
पेंच में जितना रिजर्वेशन होता है उसके अनुसार ही वाहन और पर्यटक जाते हैं। नए साल और क्रिसमस को लेकर जितनी बुकिंग है उतने ही पर्यटक आएंगे। फिर भी सुरक्षा के साथ पर्यटकों की सविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
रजनीश कुमार सिंग, डिप्टी डायरेक्टर, पेंच टाइगर रिजर्व