प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा

मुनगंटीवार बोले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 08:51 GMT
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर जिले में अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए प्राथमिकता से ध्यान दिया है। वित्तमंत्री रहतेें चंद्रपुर जिले में 14 नए प्राथमिक केंद्र का निर्माणकार्य पूर्ण किया गया है। पोंभुर्णा में आधुनिक व सभी सुविधा सुसज्ज ऐसा ग्रामीण अस्पताल का निर्माणकार्य किया है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से मरीजों को अच्छी व दर्जेदार स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया। बल्लारपुर तहसील के कलमना स्थित मानोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। इस समय पालकमंत्री के हाथों वैद्यकीय अधिकारी, परिचारिका व इमारत का निर्माणकार्य करनेवाले ठेकेदार आदि का सत्कार किया गया। कार्यक्रम में मुनगंटीवार ने आगे कहा कि मानोरा व आसपास परिसर के गांवों के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग अनेक वर्षों से की जा रही थी।

खनिज विकास निधि के माध्यम से आदिवासी बहुल क्षेत्र के भंगाराम तलोधी, नांदा, जिवती तथा राजोली गावांें में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, बल्लारपुर में ग्रामीण अस्पताल, ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, छात्रावास व मेस का निर्माण, पोंभुर्णा तहसील के उमरी पोतदार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल गोंडपिपरी में मुख्य इमारत का निर्माणकार्य व निवास स्थान का निर्माण, ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प के आदिवासी बहुल गांवांें में मोबाइल अस्पताल, चंद्रपुर जिले में पहली बार बल्लारपुर में रेल द्वारा लाइफलाइन एक्सप्रेस के माध्यम से मरीज सेवा यह उपक्रम चलाए जा रहे हंै। उन्हांेने कहा कि श्री साई संस्थान शिर्डी द्वारा चंद्रपुर सरकारी अस्पताल में एमआरआई मशीन के लिए 7 करोड़ रुपए का निधि मंजूर की गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध करायी गयी है। आगे भी स्वास्थ्य क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर चंदनसिंह चंदेल, जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, बल्लारपुर के पूर्व नगराध्य्क्ष हरीश शर्मा, अतिरिक्त जिलाधिकारी श्रीकांत देशपांडे, उपविभागीय अधिकारी डॉ.दीप्ति सूर्यवंशी, तहसीलदार कांचन जगताप, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कलोडे, संवर्ग विकास अधिकारी किरण धनवडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजकुमार गहलोत, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.निवृत्ति राठोड, पूर्व जिप अध्यक्ष संध्या गुरनुले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News