पतंग का चाइनीज मांजा ले सकता है जान
खतरा पतंग का चाइनीज मांजा ले सकता है जान
डिजिटल डेस्क, अकोला। मकर संक्रांति पर्व के दिन पतंग उड़ाने का विशेष महत्व है। आसमान में ऊंची उड़ती पतंग हमारी उम्मीदों की उड़ान का भी प्रतीक है। यह हमें ऊंचाई तक पहुंचने और बड़े सपने देखने का हौसला देती है। इसलिए आसमान में एक दूसरे की पतंग काटने के लिए पतंगबाज अभी से विशेष तैयारी में लगे हुए है। वहीं बाजार में भी विभिन्न रंगो व डिजाइनों की आकर्षक पतंग, रील नजर आने लगी है। पतंगबाजी के शौकीन डोर या मांजा, पतंग खरीदने के लिए पर्व का इंतजार कर रहे है। जो कि मुहाने पर पतंग उड़ाने का पर्व आया है। जिससे बाजार में दुकानें विभिन्न डिजाइन, रंगो की पतंग, रील और मांजा से सजे हुए नजर आ रहे है। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पतंगबाजी की सामग्री की कीमतें 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है। इस वर्ष मांजे से भरी रील 50 रू. से लेकर 400 रू. तक तथा पतंग 2 रू. से लेकर 200 रू. तक बिक रही है, ऐसी जानकारी कारोबारी ने दी है।